लोगों को बहका कर सरकार बना ली, भाजपा फेल हो चुकी है: धर्मेन्द्र

लोगों को बहका कर सरकार बना ली, भाजपा फेल हो चुकी है: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा सांसद धर्मेन्द्र यादव दौरे के दूसरे दिन सदर विधान सभा क्षेत्र और बिसौली विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को बहका कर सरकार बना ली, जो पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है। सरकार सात महीने में समाज के किसी वर्ग को लाभान्वित नहीं कर पाई है।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने स्टेशन मार्ग पर खुले एक मोबाइल हब का फीता काटकर उद्घाटन किया, इसके बाद वे बिसौली विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव सोई पहुंचे, जहाँ प्रसिद्ध मन्दिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की, इसके अलावा ग्राम बरौर, व्यौली, रहेड़िया, भमोरी, पैगा भीकमपुर, सलेमपुर, दांवरी, पाठकपुर धनियावली, कौरेरा, सैण्डोला और चन्दोई सहित अन्य तमाम गांवों में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए तथा आम जनता व सपा कार्यकर्ताओं से भेंट की।

गाँव सोई में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के उत्थान व प्रगति के लिए कार्य किया व जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की, परन्तु भाजपा के नेताओं ने देश व प्रदेश की जनता को बहका कर सरकार बना ली। वर्तमान समय में प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के झूठे जुमलों को भली-भांति समझ चुकी है। प्रदेश की भाजपा सरकार को पदारूढ़ हुए सात माह हो चुके हैं, परन्तु अभी तक भाजपा सरकार की ऐसी कोई नई योजना जमीन तक नहीं दिखाई दे रही है, जिससे गरीब, किसान, नौजवान, छात्र, बेरोजगार और व्यापारी आदि किसी भी वर्ग को लाभ हुआ हो।

सांसद के साथ सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व विधायक विमल कृष्ण अग्रवाल, सुरेश पाल सिंह चौहान, उदयवीर सिंह शाक्य, रामवीर सिंह यादव, बलवीर सिह यादव, राहुल यादव, किशनपाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, निहाल मौर्य, शहनवाज खां, आशीष आनन्द सिंह, जीतेश लाल, ओमवीर सिंह यादव, नवाव सिंह यादव, वीरेन्द्र जाटव, सुशान्त सिंह, रवेन्द्र शाक्य, घनश्याम माहेश्वरी, मनोहर, ठा. सुरेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, श्याम लाल सिंह, ठा. लालू सिंह, नत्थू सिंह यादव, नत्थू लाल वर्मा, नत्थू लाल कश्यप, लाला देवकीनन्दन, मलखान सिंह, ठा. श्रीपाल सिंह, महेश, अमरीश यादव, मुकेश यादव और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम प्रमुख लोग रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सांसद धर्मेन्द्र यादव दो दिन गुन्नौर, बिल्सी और बिसौली क्षेत्र में रहेंगे

पढ़ें: यूपी सरकार फेल, 23 अक्टूबर तक घोषित हो जायेंगे प्रत्याशी: धर्मेन्द्र

Leave a Reply