दो दिन के भ्रमण में जिले भर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा गये सांसद

दो दिन के भ्रमण में जिले भर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा गये सांसद

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव शुक्रवार को जिले में उत्तर-पश्चिम दिशा से घुसे थे और शनिवार को पूरब दिशा से सपा प्रत्याशियों के कार्यालयों का शुभारंभ करते हुए दक्षिण-पश्चिम दिशा से होते हुए दिल्ली चले गये दो दिन के भ्रमण में सांसद जिले को मथ गये और सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा गये

सांसद धर्मेन्द्र यादव शुक्रवार को चंदौसी दिशा से जिले में घुसे थे, उन्होंने सर्व प्रथम नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी में सपा प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ किया था, जिसके बाद बिसौली और सैदपुर में सपा प्रत्याशियों के कार्यालयों का शुभारंभ किया, वे देर रात बदायूं पहुंचे, तो यहाँ आबिद रजा द्वारा आयोजित किये गये भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सपा प्रत्याशी फात्मा रजा के कार्यालय का उन्होंने फीता काट कर शुभारंभ किया और फिर विशाल जन-समूह को संबोधित किया कार्यक्रम के बाद प्रमुख लोगों के साथ अपने आवास पर चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की

शनिवार सुबह सांसद नगर पालिका ककराला पहुंच गये, जहाँ सपा प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ किया, इसके बाद विभिन्न लोगों से मिलते हुए संभल जिले में पहुंच गये, जहाँ बबराला स्थित सपा प्रत्याशी के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया, यहाँ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, पूर्व एमएलसी ऋषिपाल सिंह यादव, छात्र नेता अमित यादव, रामू यादव, सत्यवीर सिंह, पप्पू यादव, अमरीश यादव और अतुल गोयल सहित तमाम लोग मौजूद रहे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: भाजपाईयों चूर-चूर हो जायेगा अहंकार, समाजवादी कमजोर नहीं हैं: धर्मेन्द्र

Leave a Reply