बस अगवा करने की घटना में स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई न करने से आक्रोशित अभिवावकों ने बुधवार को मदर एथीना स्कूल में जमकर हंगामा किया और निदेशक सहित कई कर्मचारियों की पिटाई भी लगा दी, जिससे काफी देर तक स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उझानी से मदर एथीना स्कूल के छात्र-छात्राओं को लाने वाली एक बस को बुलेरो सवार सशस्त्र बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया था और बीस-पच्चीस मिनट तक उनका बस पर कब्जा रहा था। बस में उस वक्त 42 बच्चे सवार थे, जिनके बदमाशों ने चेहरे देखे और हेल्पर को पीटने के बाद वापस चले गये। माना जा रहा है कि बदमाश जिस बच्चे की तलाश में आये थे, वो बच्चा कल बस में नहीं था। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से बदमाशों के विरुद्ध तहरीर तक नहीं दी गई, जिससे आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया और कुछ कर्मचारियों सहित निदेशक ब्रजेश कुमार की भी पिटाई लगा दी।
अभिवावकों के रौद्र रूप के चलते स्कूल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। उधर एसएसपी एलआर कुमार का कहना है कि पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है और कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी संख्या यूके 06- टी 8404 बरामद कर ली है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)