कुख्यात शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता के ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र सहित दो युवकों को पुलिस ने आज जेल भेज दिया। दोनों पर ब्लूमिंगडेल स्कूल की ही छात्राओं के एमएमएस बनाने, ब्लैकमेलिंग करने और धमकाने का आरोप है। इस घटना के चलते अभिवावकों की आँखें खुल गई हैं और अधिकाँश अभिवावक चालू सत्र के बाद अपनी बेटियों को ब्लूमिंगडेल स्कूल से बाहर निकालने का मन बना चुके हैं। इस घटना के चलते अब अधिकाँश अभिवावक स्कूल का नाम बताने से कतराने लगे हैं, क्योंकि ब्लूमिंगडेल स्कूल अब अपमान का पर्याय माना जाने लगा है।
उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले के कस्बा उझानी स्थित मोहल्ला गंजशहीदा के एक अभिवावक ने उझानी स्थित कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप है कि छात्रों के एक गैंग ने उसकी बेटी के अलावा कई लड़कियों के वीडियो बना लिए हैं, जिससे डरा-धमका कर वे लड़कियों को ब्लैकमेल करते रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लड़कों को हिरासत में ले लिया था, जिनसे पूछताछ करने के बाद आज जेल भेज दिए। जेल भेजे गये लड़कों में एक ब्लूमिंगडेल का ही छात्र है। यहाँ यह भी बता दें कि ब्लूमिंगडेल स्कूल के अघोषित मालिक ज्योति मेंदीरत्ता पर तमाम आरोप लगते रहे हैं। ज्योति स्कूल की आड़ में अनैतिक कार्यों को अंजाम देता रहा है, लेकिन राजनेताओं की चमचागीरी करने के कारण पुलिस व प्रशासन कार्रवाई करने से बचता रहा है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक