बदायूं विधान परिषद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक को प्रत्याशी बनाया है। कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, वहीं पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का निर्देश दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े नेताओं की गोपनीय बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक को विधान परिषद चुनाव में बदायूं क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है। सूत्र ने बताया कि कार्यकर्ताओं को कल से ही चुनाव प्रचार में जुटने का निर्देश भी दिया गया है। हालाँकि अभी पार्टी स्तर से खबर की पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन सूत्र का कहना है कि निर्णय ले लिया गया है और कल नामांकन पत्र खरीदा जायेगा। यह भी बता दें कि गंगा आंदोलन से जुड़े होने के कारण प्रेम स्वरूप पाठक का पार्टी में ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी बड़ा कद माना जाता है, उनके अलावा ऐसा कोई अन्य व्यक्ति भाजपा के पास था भी नहीं, जो सपा प्रत्याशी बनवारी सिंह यादव के सामने टिक पाता, इसीलिए कार्यकर्ताओं में जोश भर जायेगा।