सड़क हादसे में घायल हुए विधायक हाजी इरफान खां को नहीं बचाया जा सका। उपचार के दौरान बरेली में उनका निधन हो गया, वहीं उनके बेटे फहीम को बचाने में डॉक्टर जुटे हुए हैं, लेकिन अभी हालत में सुधार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बिलारी विधान सभा क्षेत्र के सपा विधायक हाजी इरफान खां सात अन्य लोगों के साथ अपनी गाड़ी फॉरच्यूनर से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य की शादी में सम्मलित होने सैफई जा रहे थे, तभी बदायूं जिले के कछला मार्ग पर तीव्र गति से दौड़ रही गाड़ी पेड़ से जा टकराई और फिर खाई में पलट गई, जिससे संभल जिले के सपा के पूर्व महासचिव केपी सिंह और चालक फरचंद अली की मौत हो गई एवं विधायक व उनके फहीम सहित पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बरेली के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ दीपमाला अस्पताल में उपचार के दौरान विधायक हाजी इरफान ने दम तोड़ दिया, वहीं हाजी इरफान के बेटे फहीम की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर फहीम को बचाने में जुटे हुए हैं।
उधर मृतक केपी सिंह और फरचंद अली के परिजन बदायूं पहुंच गये हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर हाहाकार मचा हुआ है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक