बदायूं सदर क्षेत्र से विधायक आबिद रजा के डीपीआरओ कार्यालय में तैनात दबंग साढ़ू को मंडलीय उप निदेशक के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार यादव ने गुरूवार को उर्दू अनुवादक सुहैब फरशोरी को नियमानुसार कर्तव्य के निर्वहन का आदेश दिया, तो फरशोरी दस दिन की छुट्टी लेकर भाग गया। बरेली मंडल के उप निदेशक (पंचायत) अभय कुमार शाही के संज्ञान में प्रकरण पहुंचा, तो उन्होंने सुहैब फरशोरी को अपने कार्यालय से संबद्ध करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
डीपीआरओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि शासन के अनुरूप कार्य करना प्रत्येक कर्मचारी का प्रथम दायित्व है। जो कर्मचारी लापरवाही बरतेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि उक्त कर्मचारी फरशोरी विधायक आबिद रजा का साढ़ू बताया जाता है, इसके बारे में कहा जाता है कि विधायक से रिश्तेदारी के चलते फरशोरी दबंगई से रहता था और अफसरों के आदेश का पालन नहीं करता था।