बदायूं सदर क्षेत्र के आरोपी विधायक आबिद रजा को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास नहीं कर रही है, वहीं पीड़ित परिवार डरा-सहमा है। पीड़ित ने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी विधायक आबिद रजा और उनके पीए अजहर को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होगा।
उल्लेखनीय है कि बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव कुतुबपुर थरा निवासी कृषक निहालुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन के प्रार्थना पत्र पर 7 अक्टूबर को विधायक आबिद रजा के विरुद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें आरोप है कि उसके पुत्र पप्पू के विरुद्ध एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मुकदमे से बेटे को बचाने के लिए वह अपने बेटे व भतीजे के साथ विधायक आबिद रजा के घर पर मदद मांगने गया, इस पर आबिद रजा और उनके पीए अजहर ने उसके बेटे पप्पू को बंधक बना लिया और उससे पच्चीस लाख रूपये वसूल लिए।
पुलिस ने उक्त प्रकरण में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी करने से बच रही है। पीड़ित पप्पू का कहना है कि उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं, उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसे तत्काल सुरक्षा दिलाई जाये। पीड़ित का यह भी कहना है कि एक सप्ताह के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह मुख्यालय पर धरने पर बैठने को मजबूर होगा, वहीं सूत्रों का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से विधायक आबिद रजा और उनके पीए अजहर फरार हैं।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
आरोपी आबिद रजा से ग्रामीण ने जताई हत्या की आशंका
मैं नहीं हूँ अपराधी, आबिद रजा ही हैं हिस्ट्रीशीटर: पप्पू खान
आबिद रजा बतायें कि उनके बाप-दादा पर कितनी जमीन थी?
विधायक आबिद और उनके प्रतिनिधि पर अपहरण का मुकदमा
दुराचारियों की सूची में 70वें नंबर पर हैं आदर्शवादी आबिद रजा