बदायूं सदर क्षेत्र के विधायक आबिद रजा को भले ही समाजवादी पार्टी ने निकाल दिया हो, लेकिन आजम खां के दरबार में उनकी तूती आज भी बोल रही है। उन्होंने नगर पालिका परिषद में न सिर्फ अपनी पसंद का ईओ तैनात करा लिया, बल्कि विकास कार्यों के लिए बड़ी धनराशि भी अनुमन्य करा ली है।
बदायूं नगर पालिका परिषद में विधायक आबिद रजा के करीबी ललतेश सक्सेना प्रभारी ईओ थे, उनसे ईओ का कार्यभार हटा लिया गया, तबसे ईओ का दायित्व प्रशासनिक अफसरों के पास ही था। विधायक आबिद रजा ने ईओ के पद पर सहसवान में तैनात लाल चंद भारती को तैनात करा लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि वे बदले हालातों में अपनी आहुति देने को तैयार नहीं हैं।
इसके अलावा विधायक आबिद रजा ने आजम खां से सामुदायिक भवन के जीर्णोद्वार के लिए 1.50 करोड़ रूपये अनुमन्य करा लिए हैं एवं 4.84 करोड़ रूपये आसरा आवास योजना के लिए भी अनुमन्य कराये हैं। यहाँ यह भी बता दें कि नगर पालिका परिषद की चेयरमैन फात्मा रजा विधायक आबिद रजा की पत्नी हैं।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक