राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के नामांकन के लिए प्रस्तावक बनाने में भाजपा ने उत्तर प्रदेश को वरीयता दी गई है। महेश चंद्र गुप्ता, राजीव कुमार सिंह “बब्बू” और संजीव राजा के प्रस्तावक बनने पर बदायूं जिले के लोग झूम उठे हैं और हर्ष व्यक्त कर रहे हैं।
राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए रामनाथ कोविंद का नगर विकास और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को प्रस्तावक बनाया गया है, इनके अलावा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, पंकज सिंह, विमला सोलंकी, देवेन्द्र लोधी, बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज के मूल निवासी और अलीगढ़ से विधायक संजीव राजा, नंद किशोर गुर्जर, अजीत पाल त्यागी, सुनील शर्मा, सत्यप्रकाश अग्रवाल, सौमेन्द्र तोमर, बृजेश सिंह, देवेन्द्र निम, प्रदीप चौधरी, तेजेन्द्र निर्वाल, उमेश मलिक, कपिलदेव अग्रवाल, अवतार सिंह भड़ाना, सुशांत सिंह, अशोक राणा, ओम कुमार, कमलेश सैनी, लोकेन्द्र चौहान, रितेश गुप्ता, राजीव तरारा, महेन्द्र खड्गवंशी, संगीत सोम, दिनेश खटिक, सत्यवीर त्यागी, विजयपाल अघाती, धीरेन्द्र सिंह, कारिंदा सिंह, पूरन प्रकाश, रामप्रताप चौहान, योगेन्द्र उपाध्याय, विपिन वर्मा डेविड, बदायूं शहर के विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू”, छत्रपाल गंगवार, डॉ. अरुण सक्सेना, वीर विक्रम सिंह, रोशन लाल वर्मा, करण सिंह पटेल, रवि सोनकर, सौरभ श्रीवास्तव, रवि सोनकर, संजय यादव और आनन्द स्वरूप शुक्ला का प्रस्तावक बनाये गये हैं, जिन्होंने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिल्ली स्थित आवास सात सफदरजंग रोड पर पहुंचकर प्रस्ताव प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
बदायूं शहर क्षेत्र से विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज क्षेत्र से विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू” और कस्बा वजीरगंज के मूल निवासी एवं अलीगढ़ क्षेत्र से विधायक संजीव राजा के प्रस्तावक बनने पर बदायूं जिले के लोग झूम उठे हैं। वजीरगंज में हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के महामंत्री कुलदीप वार्ष्णेय, राजीव जैकी, नरेंद्र मीणा, नरेश गुज्जर, मनीराम वार्ष्णेय, राजू टाइगर, रजनीश वार्ष्णेय, रमेश लाला नदबारी, सतीश बजाज, हरिओम वार्ष्णेय, दिनेश डीसी, पदम वार्ष्णेय, पवन अग्रवाल, हरी बाबू और कुलदीप पाटकर ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)