बरेली-कासगंज ब्राडगेज लाइन पर रेल का संचालन शुरू न होने से जनता बेहद परेशान है। रेल संचालन शुरू कराने का बीड़ा भाजपा युवा मोर्चा ने उठा लिया है। बदायूं भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मण्डल अफसरों से मिला और ज्ञापन दिया। अफसरों ने तीन सप्ताह के अंदर ट्रेन चलवाने का आश्वासन दिया है।
बदायूं जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय की अगुवाई में युवाओं की टीम डीआरएम को मांग पत्र सौंपने बरेली पहुंची। डीआरएम चंद्र मोहन जिंदल छुट्टी पर थे, इसलिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डीकेएस चौहान ने प्रतिनिधि मंडल से बात की। जिला महामंत्री संजय यादव ने जानकारी दी कि रेल न चलने के कारण जनमानस को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदायूं-बरेली रोड पर निर्माण कार्य होने के कारण परेशानी और अधिक बढ़ गई है, इस पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डीकेएस चौहान ने कहा कि 10 जून तक सीआरएस की रिपोर्ट आ जायेगी, इसके बाद कभी भी रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय, संजय यादव, आदिल खान, संजीव गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, रवि सोलंकी, दीपक सक्सेना, अमित सिंह, गौरव सक्सेना, रवि प्रताप सिंह, गौरव शर्मा, विक्रम अशोक गुप्ता सहित तमाम युवा मौजूद रहे।