उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है। कुछ देर बाद छः बजे मुलाकात होगी, जिसमें प्रदेश और देश के गंभीर मुददों पर चर्चा हो सकती है।
आजम खान के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलने जा रहे प्रतिनिधि मंडल में उनकी पत्नी सांसद तंजीम फात्मा, बदायूं सदर के विधायक आबिद रजा, सांसद मुनव्वर सलीम, वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी, शिया वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और विधायक अबरार अहमद प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, इस दौरान प्रदेश और देश से जुड़े गंभीर मुददों पर चर्चा हो सकती है, साथ ही प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग कर सकता है।