मुरादाबाद जिले में तैनात इंस्पेक्टर लोकेंद्र पाल सिंह बेहरम और बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है। हाल ही में यौन उत्पीड़न के प्रकरण में फंसे लोकेंद्र के कुछ ऑडियो और फोटो वायरल हुए हैं, जिनसे स्पष्ट है कि पत्नी को बेहद प्रताड़ित करता रहा है, लांछन लगाता रहा है, वहीं महिला सिपाही को धोखा देने के लिए सुबक-सुबक कर रोता रहा है। लोकेंद्र की शातिर चालें महिला सिपाही की समझ में आ गईं, तो उसने भी एक दिन मुकदमा दर्ज कराने और बच्चों की हत्या कर देने तक की धमकी दे डाली। हालाँकि इससे पहले महिला सिपाही आश्वस्त हो गई थी और पत्नी भाव आ जाने के कारण लोकेंद्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती थी।
उल्लेखनीय है कि मेरठ जिले में तैनात एक महिला सिपाही का आरोप है कि वह वर्ष- 2010 में बुलंदशहर जिले में स्थित नाना के घर पर रहती थी, तभी जमीन संबंधी एक विवाद में इंस्पेक्टर लोकेंद्र पाल सिंह घर पर आया था, उसी समय एक अधिवक्ता से मिलवाने को कह कर वह अपने साथ गाड़ी में ले गया और बीच में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया। होश खोने पर वह बुलंदशहर स्थित अपने घर ले गया, इस बीच होश आ गया, तो उसने विरोध किया, तब तक वह यौन उत्पीड़न कर चुका था, इसके बाद वह नाना के घर छोड़ गया। वर्ष- 2011 में पीड़ित पुलिस में भर्ती हो गई, तो मेरठ में भी वह पीछा करते हुए आ गया।
पीड़ित हॉस्टल में रहती है, वह साथी सिपाहियों के साथ पार्टी कर रही थी, इस बीच आरोपी लोकेंद्र पहुंच गया और उसे अलग बुला कर रिवाल्वर के बल पर गाड़ी में बैठा ले गया नदी किनारे मेघदूत की पुलिया के पास ले जाकर पुनः यौन उत्पीड़न किया। आरोप है कि उसने वीडियो भी बना लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद मुरादाबाद के एसएसपी को जानकारी हुई, तो गलशहीदा में तैनात लोकेंद्र को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। बताते हैं कि उक्त प्रकरण में विवेचक ने न्यायालय से आरोपी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का वारंट जारी करा लिया है। आरोपी फरार है।
उक्त प्रकरण में कुछ ऑडियो और फोटो वायरल हुए हैं, जिन्हें सुनने और देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि आरोपी शातिर है और पत्नी को भी निरंतर प्रताड़ित करता रहा है, उस पर लांछन लगाता रहा है, वहीं महिला सिपाही को भी शातिर अंदाज में धोखा दे रहा था, उसे मूर्ख बनाने के लिए सुबक-सुबक कर रोता था। बातों से यह भी लगता है कि महिला सिपाही आरोपी के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती थी, क्योंकि उसे शातिर लोकेंद्र ने शादी करने के लिए आश्वस्त कर रखा था, शातिर लोकेंद्र ने पहले पत्नी से तलाक होने की बात कही थी, फिर उसके मरने की बात कहने लगा था, जो भी हो, पर शादी के आश्वासन पर भी शारीरिक संबंध स्थापित करना यौन उत्पीड़न ही होता है। फिलहाल किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सकता, पुलिस प्रकरण की जाँच कर रही है, जिसमें सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: कमलकांत और स्वाले को जेल भेजने वाला इंस्पेक्टर निकला दरिंदा