बदायूं जिले की पुलिस रविवार को मांस तस्करों पर कहर बन कर टूट पड़ी, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो स्थानों पर चल रहा कसाई खाना पकड़ लिया, जहां से मांस भी बरामद किया गया है।
कस्बा सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद में शमशुल के घर में कसाई खाना चल रहा था। खुफिया तंत्र के आधार पर पुलिस ने रविवार को छापा मारा, तो पांच कुंतल मांस सहित कासिम को पकड़ लिया, लेकिन शमशुल और इमरान भागने में सफल हो गये। इसके अलावा सहसवान कोतवाली पुलिस ने मांस तस्करी में फरार चल रहे और एक लूट के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, तीनों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इसी तरह थाना फैजगंज बेहटा के वार्ड दस में चल रहे कसाई खाने को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, यहाँ से भी पुलिस ने मांस सहित इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई से मांस तस्करों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पुलिस अब तक मांस तस्करों को संरक्षण देने के लिए ही कुख्यात रही है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
दहशत में ट्रैक्टर से कूद कर भाग गया तस्करों का गुर्गा, 5 गाय की मौत