धूम-धाम से मनाई गई महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती

धूम-धाम से मनाई गई महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती
पौधारोपण करते हुए नगर पंचायत इस्लामनगर की प्रशासक रजनी सिंह।
बदायूं जिले में राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचन्द गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। महात्मा गांधी के द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया।
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने प्रातः आठ बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचन्द गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। यही कारण है कि आज भी उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी याद किया जाता है और शोध किया जाता है कि इतनी विपरीत परिस्थितियों में भारत को आजादी कैसे दिलाई। उन्होंने कहा कि मन की शांति ही सच्ची शांति होती है। भले ही कितने शांति में क्यों न हो लेकिन जब मन में शोर होता है तब तक शांति नहीं मिल सकती। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी से उभरकर अपने कार्य के वल पर स्वयं की पहचान देश की उन महानपुरुषों में सम्मिलित कराई, जिनको वर्षां तक याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि हम भी गांधी जी के बताए गए मार्ग पर चलें, तो मन की शान्ति के साथ-साथ स्वंय को भी सुखद अहसास होगा। गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी होने के साथ-साथ साफ-सफाई को भी बहुत पंसद किया करते थे। इसी के तहत सरकार उनके सपने स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए सम्पूर्ण भारत को ओडीएफ की भरपूर कोशिश की जा रही है, सरकार ने पूरे जनपद को 31 दिसम्बर तक ओडीएफ कराने का लक्ष्य घोषित किया है। इस मौके पर कांवड़ यात्रा के दौरान नदी में डूब रहे लोगों की जान बचाने के लिए कछला के 40 मल्लाहों एवं गोताखोरों को एवं स्वच्छता पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के लिए विजेता 15 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड अम्बियापुर के ग्राम पंचायत रोहान गांव में जाकर ओडीएफ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए खुले में न जाने की शपथ भी ली। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, स्वछताग्राही प्रीति, सालारपुर के खण्ड प्रेरक अली कदर, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश बाबू को सफाई कर्मचारी राजू वाल्मीकि को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं ग्राम रोहान को ओडीएफ घोषित होने पर गौरव यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, पंचायत राज अधिकारी राजीव कुमार मौर्य, ब्लाक प्रमुख विजेता यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
श्री कृष्णा इंटर कालेज में गांधी जयन्ती/लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के पावन अवसर पर जनपद बदायूँ में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतियोगियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेषमणि पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी बदायूँ ने प्राथमिक वर्ग की पेंटिग प्रतियोगिता में ज्योति मौर्य पार्वती कन्या इंटर कॉलेज बदायूँ, आकाश सिंह प्रा.वि. पुलिस लाइन नगर बदायूँ, जूनियर वर्ग में राधिका केदार नाथ इंटर कॉलेज रिया राठौर उ0प्रा0वि0 गोठा, सीनियर वर्ग में इशराक अहमद खॉ राजकीय इ0 कालेज बदायूॅ को प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, लंच बाक्स देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द यादव, एसके इ0 कालेज के प्रधानाचार्य योगेश्वर सिंह, एस0पी0 सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण गौरव सक्सेना ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विजय कुमार गौतम एनसीसी प्रभारी, सरवर अली नगर समन्वयक, सुदेश मिश्रा, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, सीमा यादव, कुंवरसेन, संगीता शर्मा, कमलकान्त गुप्ता आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने विकास भवन में ध्वजारोहण के पश्चात गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया। सभाकक्ष में आयोजित सभा के दौरान अधिकारी, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि हमें गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चलते हुए देश की सेवा में अपना अहम योगदान देना चाहिए। गांधी जी ने देश के लिए आजादी से पूर्व तथा लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी के बाद महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने जिन विषम परिस्थितियों में देश आजाद कराया, उस पर आज भी शोध किए जा रहे हैं। सीडीओ ने गांधीजी के जीवन दर्शन तथा कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पहले स्वंय अनुसरण किया और बाद में दूसरे लोगों पर लागू किया। सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया। जनपद को 31 दिसम्बर तक ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्हें आशा है कि इस कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी।  उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों से आहवान किया कि गांधी जी तथा शास्त्री जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए गरीबों, असहाय लोगों की अवश्य सेवा करनी चाहिए।
जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी ने गांधी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है, यहां गांधी जी ने सामाजिक आंदोलन चलाने के लिए सभी की सहभागिता को जरूरी समझते हुए कड़ा संघर्ष किया और हिन्दुस्तान को आजाद कराया। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा, प्रभारी डीपीआरओ शशिकान्त शर्मा, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और महापुरूषों को श्रद्धांजलि दी। सभा का शुभारम्भ गांधी जी की रामधुन से किया गया। जिले के तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। नगर पंचायत इस्लामनगर में प्रशासक रजनी सिंह ने पौधारोपण किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply