बदायूं जिले में एक माफिया ठेकेदार आज कल चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है। पहले सपा प्रत्याशी को खदेड़ कर सपा की ही मदद से पत्नी को प्रमुख चुनवा लिया और अब सपा के ही झंडे के नीचे शपथ ग्रहण समारोह के नाम पर भव्य जश्न का आयोजन करने जा रहा है, जबकि तीन दिन पहले लिखे गये घोटाले के मुकदमे में मुख्य आरोपी है।
उल्लेखनीय है कि एक अरविंद गुप्ता नाम का ठेकेदार है, इसकी पत्नी हाल ही में सपा की मदद से वजीरगंज ब्लॉक की प्रमुख चुनी गई है। सपा की मदद न मिलने से चुनाव में ठेकेदार अरविंद गुप्ता से घबरा कर सपा प्रत्याशी मोर्चा छोड़ कर भाग गया था, जिससे सपा की बड़ी फजीहत हुई थी, इसके बावजूद सपा ने माफिया ठेकेदार अरविंद गुप्ता की पत्नी को ही समर्थन दे दिया था।
अब कल वजीरगंज ब्लॉक परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसे भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बताते हैं कि अरविंद गुप्ता, उसकी नव-निर्वाचित प्रमुख पत्नी और दर्जा राज्यमंत्री व सदर विधायक आबिद रजा शुक्रवार को दिल्ली से हेलिकॉप्टर द्वारा वजीरगंज पहुंचेंगे। हेलिकॉप्टर उतरने के लिए वजीरगंज में हेलीपैड बना दिया गया है, साथ ही बताया जा रहा है कि इसी हेलीकॉप्टर से आबिद रजा ब्लॉक सालारपुर व जगत भी जायेंगे, इसीलिए माफिया ठेकेदार अरविंद गुप्ता जिले भर में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।
यहाँ यह भी बता दें कि जिले के कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवाल निर्माण को करीब 10 करोड़ रुपये मिले थे। कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस पर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न देने का आरोप लगा, तो नगर विकास मंत्री आजम खां के निर्देश पर उच्चस्तरीय टीम गठित कर मुख्य महाप्रबंधक से जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिससे परियोजना प्रबंधक ए.के. सिंह द्वारा 15 मार्च को सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया, इस कार्रवाई का श्रेय दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने ही लेने का प्रयास किया, इस मुदकमे में ठेकेदार अरविंद गुप्ता भी आरोपी है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक