बदायूं विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के निमंत्रण पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकाप्टर द्वारा दहगवां पहुंचे, जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। केशव प्रसाद मौर्य ने माधव किसान मेला, नुमाइश और दंगल का उद्घाटन किया और फिर विशाल जन-समूह को भी संबोधित किया, इस दौरान क्षेत्रीय कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष बीएल वर्मा भी मौजूद रहे।
नगर विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना को जिले में लाकर महेश चंद्र गुप्ता पहले ही छा गये थे, वे अब उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी जिले में ले आये। महेश चंद्र गुप्ता के पैतृक गाँव में माधव किसान मेला, नुमाइश और दंगल का आयोजन किया जाता है, उनके बुलावे पर केशव प्रसाद मौर्य मेले का उद्घाटन करने हेलीकॉप्टर से पैतृक गाँव ही पहुंच गये। केशव प्रसाद मौर्य का हेलीपैड पर ही जोरदार स्वागत किया गया, उन्हें बीएल वर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, सुभाष गुप्ता, मयंक गुप्ता और युवा नेता विश्वजीत गुप्ता सहित तमाम भाजपा नेताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया।
स्वागत से अभिभूत केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष बीएल वर्मा और विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ पहले मन्दिर गये, जहाँ पूजा-अर्चना करने के बाद उद्घाटन स्थल पर पहुंचे और फिर उन्होंने माधव किसान मेला, नुमाइश और दंगल का विधिवत उद्घाटन किया। मेला स्थल पर ही आयोजित की गई विशाल जनसभा को संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेला लोगों को मिलाने का काम करता है, इसका आयोजन करने वाले महेश चंद्र गुप्ता सराहना के पात्र हैं। विरोधी दलों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता सुख के लिए सरकार नहीं चाहती है, भाजपा गरीबों की सेवा करना चाहती है।
यह भी बता दें कि सरकारी कार्यक्रम के अनुसार उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 13: 40 बजे गाँव दहगवां पहुंचना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते वे निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके, लेकिन देर होने के बावजूद उपस्थित जनता का उत्साह कम नहीं हुआ। केशव प्रसाद मौर्य को देखे और सुने बिना लोग आयोजन स्थल से नहीं गये। माधव किसान मेला, नुमाइश और दंगल का उद्घाटन करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष बीएल वर्मा के साथ बदायूं के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर गये, जहाँ वे गाँधी ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद बरेली चले गये, यहाँ क्षेत्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना और जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने अगवानी की।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर महेश गुप्ता और जेके सक्सेना जुटे