लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित सभी विभागों द्वारा राष्ट्रीय गंगा परिषद द्वारा निर्धारित कार्यों हेतु समय-सारिणी निर्धारित कर कार्यों में तेजी लायी जाये, ताकि परियोजना के कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई दें। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर विभिन्न गतिविधियों यथा-सांस्कृतिक, संगीतात्मक एवं मनोरंजक का आयोजन कराया जाये, ताकि लोगों में विशेष अवसरों के साथ-साथ सामान्यतः आने की उत्सुकता रहे।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में राष्ट्रीय गंगा परिषद द्वारा निर्धारित कार्यों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि गंगा के किनारे मैदान बनाने के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित हों। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि वह गंगा के किनारे अधिक स्थान चिन्हित कर थीम बेस्ड नर्सरी तथा नेचर पार्क बनाये जायें। सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय कर ऐसी परियोजनाएं तैयार करें, जिससे जन-सामान्य को वनस्पतिक विज्ञान तथा आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया जा सके।
राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिये कि प्रसाद योजना के अन्तर्गत अस्सी घाट से राज घाट तक क्रूज बोट का संचालन यथाशीघ्र आरंभ करा दिया जाये। 27 जिलों में से 13 जिलों में हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर क्रियाशील होने की जानकारी दिये जाने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि अवशेष सभी जनपदों में हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर को यथाशीघ्र क्रियाशील कराया जाये। उन्होंने पंचायती राज एवं पशुपालन विभाग को गंगा नदी में मृत पशुओं का निस्तारण एवं गन्दगी का निस्तारण न करने हेतु जन-सामान्य को जागरूक करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद वाराणसी स्थित मारकण्डेय धाम कैंथी गंगा एवं गोमती के संगम पर स्थित है, यहां पर इको-टूरिज्म एवं वाटर स्पोर्ट की अपार सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये गंगा एवं गोमती नदी के संगम पर घाट का निर्माण तथा मारकण्डेय घाट का विस्तार कराया जा रहा है। जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट धार्मिक स्थल पर नेशनल हाईवे के डाउनस्ट्रीम में गंगा नदी के दायें किनारे पर नये स्नानघाट का निर्माण तथा पुराने स्नानघाट का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, सचिव स्वास्थ्य वी. हेकाली झिमोमी, सचिव नगर विकास अनुराग श्रीवास्तव, सचिव सिंचाई अपर्णा यू. सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)