उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की व्यवस्था चरमरा गई। ई-लॉटरी सिस्टम धराशाई हो गया, जिससे शराब का कारोबार करने का सपना देखने वालों का आराम और नींद हराम हो गई है। वेबसाइट का सर्वर डाउन होने से लॉटरी नहीं निकल पाई, जिससे नये ठेकेदार घबराये हुए हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, वहीं आज आबकारी आयुक्त के पद पर ओपी आर्य तैनात किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश को माफियाराज से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बसपा और सपा वाली शराब नीतियाँ निरस्त कर दी थीं और नई शराब नीति बना कर माफियाओं की रीढ़ की हड्डी तोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा दिया था। नई शराब नीति के अनुसार प्रत्येक दुकान के लिए टेंडर मांगे गये। माफियाओं के साथ मध्यम वर्ग ने बड़ी संख्या में टेंडर डाले। पहले चरण की आज ई-लॉटरी निकाली जानी थी, जिससे सुबह ही बड़ी संख्या में आवेदक अपने-अपने जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गये।
प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये थे लेकिन, सुबह ही सर्वर डाउन हो गया तो, आवेदकों से संबंधित जिलों के अफसरों ने कह दिया कि दो घंटे बाद आना लेकिन, दो घंटे बाद भी सर्वर नहीं चल सका, ऐसे प्रशासन कई बार समय आगे बढ़ाता रहा। अंत में रात नौ बजे आवेदकों को बुलाया गया और फिर कह दिया गया कि अब अगली तिथि तक इंतजार करें।
दिन भर परेशान होने के कारण आवेदक तरह-तरह की बातें करते नजर आये, कोई माफियाओं का षड्यंत्र करार दे रहा था तो, कोई विभाग की लापरवाही बता रहा था लेकिन, शासन स्तर से सूचना मिली है कि 8 मार्च और 9 मार्च की ई-लॉटरी अग्रिम तिथि तक स्थगित कर दी गई है। ई-लॉटरी स्थगित करने का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि लॉटरी 10 मार्च के बाद ही निकाली जा सकेगी। शासन ने आबकारी आयुक्त के पद पर ओपी आर्य को तैनात किया है, अब इनके निर्देशन में ई-लॉटरी निकाली जायेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)