लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यालय पहुंच कर वीएल वर्मा ने अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को कार्यभार कर लिया। जिले भर के तमाम पदाधिकारियों ने लखनऊ पहुंच कर वीएल वर्मा को फूलमालाओं से लाद दिया। शनिवार को वीएल वर्मा का भव्य स्वागत किया जायेगा, जिसकी तैयारी चल रही हैं।
पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं के कारण ई-टेंडरिंग में संशोधन कर दिया गया है
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बना कर मंत्री का दर्जा दिया गया है, इस खबर को सर्व प्रथम गौतम संदेश ने ही प्रकाशित किया था। कार्यकर्ताओं ने जैसे ही खबर पढ़ी, वैसे ही लखनऊ की ओर दौड़ पड़े। जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा, जेके सक्सेना, विश्वजीत गुप्ता सहित अन्य तमाम विधायक, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वीएल वर्मा को लखनऊ में ही फूलमालाओं से लाद दिया।
पढ़ें: यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बने वीएल वर्मा
शुक्रवार को वीएल वर्मा ने कार्यालय पहुंच कर विधिवत कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। शनिवार को वे गृह नगर पहुंचेंगे, इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। बताते हैं कि लखनऊ से निकलते ही वीएल वर्मा के सम्मान स्वागत में स्वागत समारोह शुरू हो जायेंगे, जो गृह नगर तक जारी रहेंगे, उनके स्वागत की जिले में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। यह भी बता दें कि वीएल वर्मा कस्बा उझानी में निवास करते हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)