लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि वे भी टेलीप्राम्पटर के द्वारा कई भाषाओं में भाषण दिया करेंगे, साथ ही कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन होने से प्रधानमंत्री का हाथ घुमाने का अंदाज बदल गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज कल मैं प्रधानमंत्री का भाषण नहीं सुनता, उनका हाथ चलाने का अंदाज देखता हूँ, जो बदल गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टेलीप्रॉम्पटर लगाकर रटा हुआ भाषण पढ़ते हैं, वे भी टेलीप्रॉम्पटर की मदद से कई भाषाओं में भाषण दिया करेंगे।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर समाजवादी पार्टी की सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप एक बार फिर लगाया, उन्होंने कहा कि भाजपा कितने भी फीते काट ले लेकिन, सड़क हमारी ही है। बोले- भाजपा ने बलिया को काटा है, हमारी सरकार आएगी तो, हम बलिया को भी जोड़ेंगे।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को फेल करार देते हुए कहा कि जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि जनता चुनाव की तारीख का इंतजार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चुनाव प्रचार पर निकल चुकी है, प्रधानमंत्री को तारीख पता होगी, हमें भी बता दें कि चुनाव कब हैं?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)