कानून का पालन न करने वाले एचएस ज्वैलर्स के मालिक नियमों को भी मानने लगे अब

कानून का पालन न करने वाले एचएस ज्वैलर्स के मालिक नियमों को भी मानने लगे अब

बदायूं शहर के हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम के मालिक आयकर विभाग की रेड के बाद अब नियमों का भी पालन करते दिखाई दे रहे हैं। साप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को शोरूम बंद रहा जबकि, प्रशासन की चेतावनी और कड़ाई के बावजूद साप्ताहिक बंदी के दिन भी शोरूम खुलता था, उनके द्वारा बंदी के नियम का पालन नहीं किया जाता है, इसको लेकर खबरें भी प्रकाशित होती रहती थीं पर, अहंकार के चलते नियम का पालन नहीं किया जाता था।

पढ़ें: कर चोरी के लिए कुख्यात एचएस ग्रुप पर आय कर विभाग ने कसा शिंकजा, छापा मारा

पढ़ें: दबंगई: साप्ताहिक बंदी के बावजूद खुला एचएस का शोरूम

उल्लेखनीय है कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम बदायूं के अलावा लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद में भी हैं, यह लोग टैक्स चोरी के लिए कुख्यात रहे हैं, इनके यहाँ एक दशक पूर्व आयकर विभाग की रेड पड़ी थी, इसके बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की सतकर्ता टीम एचएस ज्वैलर्स की आर्थिक गतिविधियों पर नजरें जमाये हुए थी। प्राथमिक तौर पर टीम आश्वस्त हो गई कि इनके यहाँ बड़ी आर्थिक गड़बड़ी है तो, टीम ने 20 दिसंबर 2020 की रात में सभी शोरूम और आवास कब्जे में ले लिए थे। आयकर विभाग की विशाल टीम ने कई दिनों तक गहनता से जाँच की। सूत्रों का कहना है कि टीम रिकॉर्ड ले गई है, जिसके अध्ययन के बाद तय होगा कि घपला कितना बड़ा है। आयकर विभाग की ओर लोग नजरें जमाये हुए हैं, सभी जानना चाहते हैं कि अब क्या होगा।

पढ़ें: आयकर विभाग की टीम के कब्जे में हैं हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम और आवास

पढ़ें: उपभोक्ताओं के साथ सरकार को भी ठग रही है एच.एस. फर्म

खैर, जो भी होगा, वह देर-सवेर सामने आ ही जायेगा। हाल-फिलहाल एचएस ज्वैलर्स के बदले व्यवहार की बात करते हैं। रविवार का दिन शहर में साप्ताहिक बंदी के लिए निर्धारित है लेकिन, एचएस ज्वैलर्स का शोरूम रविवार को भी खुलता था पर, आज शोरूम नहीं खुला। बंद शोरूम देख कर लोग कहते सुनाई दिए कि कानून को भी न मानने वाले आयकर विभाग की रेड के बाद नियमों का भी पालन करने लगे हैं। एचएस ज्वैलर्स के शोरूम के सामने आज मसाला बिकता दिखाई दिया तो, लोग तमाम तरह की चुटकियाँ लेते हुए दिखाई दिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply