लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और बदायूं स्थित हरसहायमल श्याम लाल ज्वैलर्स के शोरूम पर आयकर की सतर्कता विभाग की टीम ने सोमवार को छापा मारा। टीम रविवार की देर रात ही पहुंच गई थी और शोरूम एवं आवास अपने कब्जे में ले लिए थे। हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के स्वामी कर चोरों की दुनिया में अजगर माने जाते हैं। हालाँकि अभी तक ज्वैलर्स और आय कर विभाग की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
सूत्रों का कहना है कि आय कर विभाग की विशेष टीम हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स की गतिविधियों पर लंबे अर्से से नजरें जमाये हुई थी। आय कर विभाग के अफसरों ने प्राथमिक तौर पर यह पुष्टि कर ली कि इस ग्रुप द्वारा आय कर की बड़े स्तर पर चोरी की जा रही है तो, बेहद गोपनीयता बरतते हुए तेजतर्रार अफसरों की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने लखनऊ में गोमतीनगर स्थित शोरूम और एल्डिको ग्रीन स्थित आवास पर, मुरादाबाद में कांठ रोड पर स्थित शोरूम पर एवं बरेली के शोरूम के साथ बदायूं में स्थित शोरूम और आवास पर एक साथ छापा मारा।
आय कर विभाग की टीम ने स्टॉक और रिकार्ड की जांच की। बदायूं स्थित शोरूम और आवास पर जांच अभी तक जारी है। टीम ने शोरूम के स्वामी और कर्मचारियों के फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं। किसी से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। न कोई अंदर जा सकता है और न ही कोई बाहर आ सकता है। माना जा रहा है कि करोड़ों रुपये के आयकर की चोरी करने के कारण आय कर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई है। संयुक्त निदेशक जांच अजय कुमार टीम से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं। शोरूम के स्वामी और आय कर विभाग की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है, जिससे छापामार कार्रवाई को लेकर कोई पुष्ट जानकारी नहीं है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)