बदायूं नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी फात्मा रजा पर आचार संहिता के उल्लंघन का पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। फात्मा रजा पर थाना सिविल लाइंस में मुकदमा लिखा गया है, वहीं सदर कोतवाली में सभाषद पद के कई प्रत्याशियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
थाना सिविल लाइंस पुलिस ने दो गाड़ियों में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फात्मा रजा की प्रचार सामग्री पकड़ी है। पुलिस के डर से गाड़ियों के चालक प्रचार सामग्री से भरी गाड़ियाँ छोड़ कर भाग गये। पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर फात्मा रजा के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फात्मा रजा के विरुद्ध मुकदमा सब-इंस्पेक्टर राजीव राठी द्वारा दर्ज कराया गया है। घटना कचहरी मार्ग पर बीती रात की है।
उधर सदर कोतवाली में जहीर, जगवीर और परवेज नाम के सभाषद पद के प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह भी बता दें कि फात्मा रजा पर सदर कोतवाली में सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री लगाने एवं उनके समर्थकों द्वारा बिना अनुमति के सभा आयोजित कराने को लेकर दो मुकदमा पहले ही दर्ज हो चुके हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: आबिद रजा के समर्थक फंसे, स्वाले और हारुन हो सकते हैं जिला बदर
पढ़ें: पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सांसद के नेतृत्व में डीएम से मिले सपाई
पढ़ें: फात्मा रजा, हारून और कुख्यात लेखपाल की पत्नी सहित कई पर मुकदमा