बदायूं से राजधानी लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव तथा दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव ने आज रोडवेज बस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
गुरूवार को राज्यमंत्री ओमकार सिंह तथा दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर रोड पर हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए रोडवेज बस को रवाना किया। उन्होंने कहा कि बदायूं से लखनऊ के लिए रोडवेज सेवा न होने से विभिन्न कार्यों हेतु प्रदेश की राजधानी जाने वाले लोगों को अत्यन्त असुविधा होती थी। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रयास कर जिले की अवाम की सुविधार्थ रोडवेज सेवा शुरू कराने का निर्णय लिया। बदायूं से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू होने से न केवल किसी एक वर्ग को लाभ मिलेगा, बल्कि व्यापारियों और शासकीय कार्यों से लखनऊ जाने वालों के साथ इलाज के लिए जाने वालों को विशेष लाभ मिलेगा। बता दें कि बदायूं-लखनऊ बस सेवा शुरू करने के लिए सांसद धर्मेन्द्र यादव को ही हरी झंडी दिखानी थी, लेकिन इटावा और मैनपुरी स्थित शपथ ग्रहण समारोह में सम्मलित होने के चलते वे उपस्थित नहीं रह सके।