प्रदेश में अब तक बांटे गये 14 लाख 42 हजार 440 लैपटॉप

प्रदेश में अब तक बांटे गये 14 लाख 42 हजार 440 लैपटॉप
लैपटॉप बांटते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुराना फोटो।
लैपटॉप बांटते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुराना फोटो।
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के इण्टरमीडिएट परीक्षा, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तर मध्यमा की परीक्षा, मदरसा शिक्षा से इण्टरमीडिएट के समकक्ष आलिम परीक्षा, सी.बी.एस.सी., आई.सी.एस.सी. से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में सक्षम प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त उच्च शैक्षिणक संस्थाओं में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है।
श्री अली ने बताया कि वर्ष 2012-13 में 1481118 लैपटॉप खरीदे गये, जिसमें से अब तक 1442440, इनमें लगभग 825000 बालकों तथा 610000 छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए जा चुके हैं। वर्ष 2012 में निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना के अन्तर्गत अवशेष बचे हुए 38678 में से वर्ष 2014-15 में यू.पी. बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया ।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में उक्त योजना के अन्तर्गत 10वीं एवं 12वीं पास मेधावी छात्र/छात्राओं को लैपटॉप वितरण हेतु रू. 10000.00 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply