बदायूं जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं आ पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के हालात दयनीय हैं, वहीं मुख्यालय पर भी पुलिस खुलेआम मनमानी और भ्रष्टाचार करती नजर आ रही है। अधिकांश समय व्यस्त रहने वाला लाबेला चौक भी भ्रष्ट पुलिस द्वारा बेच दिया गया है, जिससे अब हर समय जाम लगा रहता है।
जी हाँ, अब तक लाबेला चौक डग्गामार वाहन चालकों से मुक्त था। रोडवेज बस अड्डा, पुलिस लाइन चौराह, गाँधी ग्राउंड, एसके इंटर कॉलेज, अंबेडकर पार्क और कचहरी पर डग्गामार वाहन चालकों ने अवैध स्टैंड बना रखे थे, यह सब अवैध स्टैंड पुलिस को महीनादारी देकर बनाये गये हैं। हालाँकि पहले लाबेला चौक पर अवैध स्टैंड था, लेकिन एसएसपी सुनील सक्सेना के कार्यकाल में अवैध स्टैंड को समाप्त करा दिया गया था, पर अब पुनः शुरू करा दिया गया है।
गाँधी ग्राउंड में अभी दशहरा मेला चल रहा है, साथ ही कश्मीरी चौक जाने वाले रास्ते पर कई बैंक हैं, जिनको लेकर अधिकांश समय आवागमन की समस्या बनी रहती है। स्कूल खुलने और बंद होने के समय कई-कई घंटे हालात खराब रहते हैं, ऐसे में लाबेला चौक को डग्गामार वाहन चालकों के लिए पुलिस ने एक बार फिर बेच दिया है, जिससे हर समय जाम लगा रहता है। पुलिस की मिलीभगत के चलते डग्गामार वाहन चालक आम लोगों से झगड़ा भी करते हैं। अवैध स्टैंड से त्रस्त आम जनता ने एसएसपी से अवैध स्टैंड तत्काल हटवाने की मांग की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)