किसान महापंचायत में आयेंगे राजनाथ सिंह, प्रशासन सतर्क

किसान महापंचायत में आयेंगे राजनाथ सिंह, प्रशासन सतर्क
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करते डीएम व एसएसपी।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करते डीएम व एसएसपी।
बदायूं जिले की तहसील बिल्सी क्षेत्र में सतेती चौराहे पर 16 अप्रैल को किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आयेंगे। गृहमंत्री के कार्यक्रम के चलते आज जिलाधिकारी शम्भूनाथ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने सुरक्षा व्यवस्था एवं  तैयारियों का जायजा लिया।
मंगलवार को दोनों अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अशोक कुमार श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण बालेन्दु भूषण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर दीपक सक्सेना, उप जिलाधिकारी बिल्सी विधान जायसवाल सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम एवं उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी, एसएसपी ने मंच, बेरीकेटिंग, पार्किंग आदि के संबंध मेें अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वीआईपी के लिए प्रवेश द्वार एवं पार्किंग स्थल अलग बनाया जाए और आम जनता के लिए कम से कम दो प्रवेश द्वार बनाए जाएं। बिल्सी, बदायूं एवं ग्राम सतेती की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए जायें। एसएसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखी जाये।
किसान महापंचायत में भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह 16 अप्रैल को 13: 00 बजे बरेली हवाई अड्डे से बीएसएफ के हेलीकेप्टर द्वारा चलकर 13: 30 बजे बदायूं पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 13: 35 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड से कार द्वारा चलकर 14: 00 बजे बिल्सी तहसील के ग्राम सतेती चौराहे पर पहुंचेंगे। 15: 15 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 15: 40 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर पहुंचकर 15: 45 बजे बरेली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड एमके शर्मा, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता आरके गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज जेपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यहाँ यह भी बता दें कि इससे पहले राजनाथ सिंह का कार्यक्रम बदायूं शहर के लिए आया था। एसके इंटर कॉलेज के मैदान में तैयारियां भी शुरू होने वाली थीं, तभी उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया और अगले दिन सतेती चौराहे के लिये नया कार्यक्रम आ गया, जिसे कुछ स्थानीय भाजपाई अपना अपमान मान रहे हैं। उधर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय ने महापंचायत की सफलता के लिए दौरा शुरू कर दिया है। उन्होंने आज कई गाँवों में भ्रमण कर पंचायत में पहुंचने की किसानों से अपील की।

Leave a Reply