बदायूं जिले में मुठभेड़ के दौरान दारोगा सर्वेश यादव को गोली मारने का आरोपी कल्लू यादव बीती रात बरेली में उपचार के दौरान मर गया। मुठभेड़ में कल्लू को भी गोली लगी थी। पुलिस को चकमा देकर दूसरे आरोपी नन्हें ने न्यायालय में समर्पण कर दिया, वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।
उल्लेखनीय है कि 22 जून की देर शाम बदायूं जिले में स्थित बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव घटबेहटी में सब-इंस्पेक्टर सर्वेश यादव व सिपाही प्रमोद कुमार एक बदमाश को पकड़ने गये थे, तभी उन पर हमला हो गया था। आमने-सामने से हुई गोलीबारी में दोनों घायल हो गये थे। बताते हैं कि हमले में घायल हुए दोनों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया था, लेकिन सब-इंस्पेक्टर सर्वेश यादव ने दम तोड़ दिया था, जबकि सिपाही को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
मुठभेड़ में गाँव पैरा निवासी कल्लू यादव को भी गोली लगी थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे बरेली स्थित सिद्ध विनायक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन इलाज के रूपये न देने के कारण अस्पताल ने उसे डिस्चार्ज कर दिया, तो पुलिस ने उसे बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां बीती रात उसने दम तोड़ दिया।
उधर दूसरे आरोपी गाँव रसूलपुर निवासी नन्हें ने शनिवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया और पुलिस अपने दारोगा के हत्यारे का कुछ नहीं कर पाई, जिससे पुलिस की बड़ी फजीहत हो रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस पर राजनैतिक दबाव भी बनाया जा रहा है, जिससे पुलिस अफसर त्रस्त हैं। तीसरा आरोपी अभी फरार है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक