बदायूं जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले अधिकाँश प्रत्याशी चुनाव होते ही ऐसे गायब हो गये, जैसे उनका जनता से कोई रिश्ता और मतलब था ही नहीं, लेकिन चर्चित अभिनेता और उद्योगपति खालिद परवेज अभी भी न सिर्फ जनता के बीच हैं, बल्कि लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्होंने चुनाव के समय किसानों के लिए काम करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने मतगणना से पहले ही पूरा कर दिखाया। परवेज कोल्ड स्टोर सिर्फ और सिर्फ किसानों की सहूलियत के लिए शुरू किया जा रहा है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के टिकट पर चुनाव लड़े खालिद परवेज ने कहा कि वह चाहते थे कि सांसद धर्मेन्द्र यादव जैसा विकास पुरुष बदायूं क्षेत्र से विधायक बने, तभी उन्होंने पिछले चुनाव में सपा की मदद की थी, लेकिन विकास की जगह समाज में बुराई ज्यादा फैल गई, जिससे लोग त्राहि-त्राहि कर उठे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उन्होंने हारने-जीतने के लिए नहीं, बल्कि बुराई के खात्मे के लिए लड़ा था और बुराई का अंत करने में वे सफल रहे हैं, इस सामाजिक कार्य में जिसने उनकी मदद की, वह उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
खालिद परवेज ने कहा कि कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक मिशन के लिए राजनीति में आये हैं, वे पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक के लिए लड़ रहे हैं, साथ ही वे बहुसंख्यकों से भी दिली मोहब्बत करते हैं। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यहाँ एआईएमआईएम को मजबूत किया जायेगा और समाज के हर वर्ग को एआईएमआईएम से जोड़ा जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी: खालिद
मैं चुनाव मैदान में आम जनता को उसका गौरव वापस दिलाने आया हूँ: खालिद
11 फरवरी को आयेंगे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी