विश्व भर में चर्चित बदायूं के कटरा सआदतगंज कांड में पीड़ित पक्ष ने आज न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए क्लोजर रिपोर्ट के साक्ष्य मांगे। प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए न्यायालय ने सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तिथि निश्चित की है। न्यायालय ने सीबीआई द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट को भी तलब किया है, इसके अलावा पीड़ित परिजन न्यायालय के बाहर सीबीआई पर जमकर बरसे।
उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज में दो बहनों के साथ हुये यौन शोषण और उनकी हत्या के प्रकरण को सीबीआई ने आत्म हत्या करार दिया है। अब मामला न्यायालय में है और पीड़ित परिजन सीबीआई पर ही तमाम आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने सीबीआई द्वारा दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट के साक्ष्य मांगे, तो सीबीआई के अधिवक्ता कुमार रजत और विवेचक डिप्टी एसपी विजय कुमार शुक्ल ने न्यायालय से समय मांग लिया, इस पर पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार ने 16 जनवरी की तिथि निश्चित कर दी। न्यायालय ने सीबीआई को यह भी निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण में मॉनिटरिंग कर रहे हाई कोर्ट के समक्ष सीबीआई ने जो रिपोर्ट पेश की है, उसे भी न्यायालय में दाखिल किया जाए।
सीबीआई द्वारा न्यायालय में दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट पढ़ने के लिए एवं कटरा सआदतगंज प्रकरण से जुड़ी तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें लिंक