बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज की चर्चित घटना सीबीआई की जांच आख्या न्यायालय में दाखिल होने के बाद भी ध्यानाकार्षण का केंद्र बनी हुई है। मीडिया ही नहीं, बल्कि देश और विदेश के लोग भी नजरें गढ़ाये हुए हैं। अब पूरा प्रकरण न्यायालय में है, जहाँ सुनवाई की तारीख 6 जनवरी 2015 निश्चित है। इस घटना को मीडिया और राजनेताओं ने कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लिया। विश्व भर के मीडिया के साथ भाजपा, बसपा, कांग्रेस, भाकियू और सपा के तमाम नेता एवं पुलिस व प्रशासन के शीर्ष अफसर घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। गौतम संदेश पहले दिन से अपने पाठकों के समक्ष एक-एक जानकारी रखता रहा है और यह भी प्रयास करता रहा है कि तमाम अफवाहों के बीच आप तक सच पहुंचता रहे। अतीत के दृश्य को चित्रों के माध्यम से एक बार फिर देखें और स्वयं उन हालातों को महसूस करें, जिनके कारण सामान्य सी घटना विश्व स्तर पर चर्चा का केंद्र बन गई।
इस घटना का प्रथम हृदय विदारक फोटो, जिसने विश्व भर के लोगों को हिला दिया।पीड़ित परिवार से बात करती बसपा सुप्रीमो मायावती।घटना स्थल पर पेड़ को देखते सांसद धर्मेन्द्र यादव।कटरा सआदतगंज में लोगों के बीच राहुल गाँधी।कटरा सआदतगंज में शोक व्यक्त करने जाने से पहले बदायूं में एक भाजपा नेता के आवास पर भोजन करते वरिष्ठ भाजपा नेता।कटरा सआदतगंज में मृतक लड़कियों के परिजनों को रूपये देते हुए फोटो कराते वरिष्ठ भाजपा नेता।अपने पुत्र चिराग पासवान के साथ कटरा सआदतगंज में पहुंचे राम विलास पासवान।मृतक लड़कियों के परिजनों को सांत्वना देते बाहुबलि डीपी यादव।मृतक लड़कियों के परिजनों को सांत्वना देते भाकियू नेता राकेश टिकैत।मृतक लड़कियों के परिजनों को सांत्वना देती पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार।घटना को लेकर मुंडन कराते भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय।बदायूं के लाबेला चौक पर मोमबत्ती जला कर शोक व विरोध जताते युवा।कटरा सआदतगंज में बेवजह धरने पर बैठे कांग्रेसी।कटरा सआदतगंज में प्रदर्शन करते लोग।कटरा सआदतगंज कांड को तूल देने वाले एएसपी (सिटी) मान सिंह चौहान लोगों को संबोधित करते हुए।कटरा सआदतगंज में तैनात पुलिस वाले।कटरा सआदतगंज में जासूसी कुत्ते के साथ छानबीन करता पुलिस कर्मी।कटरा सआदतगंज में घटना स्थल से नमूने लेती पुलिस की स्पेशल टीम।कटरा सआदतगंज में परिजनों से बात करते डीजीपी।कटरा सआदतगंज में तैनात मीडिया की गाड़ियाँ।कटरा सआदतगंज कांड में एसएसपी, प्रभारी डीएम और गृह सचिव तक पर गाज गिरी, लेकिन संबंधित थाने के एसओ गंगा सिंह यादव सुरक्षित रहे, जो उस समय अयोध्या में पाठ कर रहे हैं।उन दिनों वीवीआईपी के चलते पूरा गाँव घटना स्थल पर ही जमा रहता था, जिससे सड़क सूनसान ही रहती थी।जेल जाते नामजद आरोपी भाई।बदायूं पहुंची सीबीआई टीम।कटरा सआदतगंज में घटना स्थल की ओर जाती सीबीआई टीम।गंगा किनारे से शव निकलवाने के प्रयास करती सीबीआई टीम।बदायूं में न्यायालय के सामने मंथन करते सीबीआई टीम के सदस्य।