कासगंज को लेकर जियो सेवा बंद, बवाल में भाजपा की गलती: यादव

कासगंज को लेकर जियो सेवा बंद, बवाल में भाजपा की गलती: यादव

पश्चमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में जियो इंटरनेट सेवा बंद होने से उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं तमाम तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है, क्योंकि जियो के अलावा अन्य सभी कंपनियों की सेवायें निरंतर चल रही हैं। जियो की इंटरनेट सेवा बंद होने से कई तरह के सवाल भी उठाये जा रहे हैं।

जियो की इंटरनेट सेवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछेक जिलों में शनिवार देर रात से बंद कर दी गई है। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि इंटरनेट सेवा सरकार के निर्देश पर बंद की गई है, लेकिन बीएसएनएल सहित अन्य तमाम निजी कंपनियों की सेवा अधिकांश स्थानों पर निरंतर जारी हैं, जिससे तमाम तरह की अफवाहें फैल रही हैं। जियो सेवा बंद होने से उपभोक्ता अन्य कंपनियों के रिचार्ज करा रहे हैं एवं नये सिम भी खरीद रहे हैं, जिससे जियो की ब्रांडिंग पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। माना जा रहा है कि कासगंज में हुए बवाल के चलते जियो की इंटरनेट सेवा बंद की गई है।

कासगंज में मृतक चंदन के परिजन बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग के साथ घटना स्थल वाले चौक का नाम चंदन चौक रखने की मांग करने लगे हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बुलाने की भी मांग कि जा रही है, वहीं शुक्रवार को कासंगज में हुए सांप्रदायिक बवाल में हिंसा और आगजनी की छुट-पुट वारदातें रविवार को भी हुईं। नदरई गेट क्षेत्र में उपद्रवियों ने कुछेक दुकानों में आग लगा दी। गंगेश्वरी कॉलोनी स्थित एक बंद मकान को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बवाल करने के एक आरोपी के घर से पिस्टल और बम बरामद किया है। नगर पालिका परिसर में आईजी अलीगढ़ डा. संजीव गुप्ता एवं मंडलायुक्त अलीगढ़ सुभाष चंद्र ने लोगों के साथ बैठक की और शांति बहाल करने में सहयोग माँगा। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं, साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कासगंज के संबंध में निरंतर प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं, वहीं मैनपुरी स्थित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जिम्मेदार भाजपा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, एक की मौत, आरएएफ तैनात

पढ़ें: सीएम के आश्वासन के बाद चंदन की अंत्येष्टि, फिर भड़की हिंसा

Leave a Reply