बदायूं जिले की पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद एक जगह बवाल हो ही गया। नई परंपरा शुरू करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिससे दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने पीड़ित पक्ष को कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
घटना बदायूं जिले में स्थित बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव कान्हा नगला की है। बताते हैं कि कान्हा नगला में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जुलुस-ए-मुहम्मदी के रूप में नई परंपरा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ, तो पथराव कर दिया गया। लाठी-डंडे और अवैध हथियार भी लहराये गये।
पथराव में मोरपाल, जगवीर, ओमकार, राजवीर, महीपाल रामनाथ, कृष्णवीर आदि घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर ने पीड़ित पक्ष को कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। पीड़ित पक्ष की ओर से थाना बिनावर में तहरीर दे दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। गाँव में शांति व्यवस्था कायम करने के उददेश्य से पुलिस ने कोई अन्य कार्रवाई भी नहीं की है, जिससे लोग डरे-सहमे बताये जा रहे हैं।