मथुरा कांड: मुख्यमंत्री ने दिया न्यायिक जाँच करने का आदेश

मथुरा कांड: मुख्यमंत्री ने दिया न्यायिक जाँच करने का आदेश
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

मथुरा कांड की सीबीआई जांच की मांग उच्चतम न्यायालय ने ठुकरा दी, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना की न्यायिक जाँच कराने का आदेश दिया है। एक सदस्यीय आयोग दो माह के अंदर जाँच कर शासन को रिपोर्ट देगा।

मथुरा कांड को लेकर अश्वनी उपाध्याय की ओर से कामिनी जायसवाल ने न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष जनहित याचिका प्रस्तुत की, जिसे पीठ ने स्वीकार कर मंगलवार को सुनने का आदेश दिया था। मंगलवार को सुनवाई हुई, तो पीठ ने सीबीआई जाँच कराने की मांग ठुकरा दी।

इधर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा कांड की न्यायिक जाँच कराने का आदेश जारी कर दिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायामूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा की अध्यक्षता में एकल आयोग गठित किया है, जो दो माह के अंदर जाँच कर शासन को रिपोर्ट देगा।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

मथुरा कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकृत की याचिका

शादी में बदायूं आया था रामवृक्ष, आरोपी राकेश बरेली में दिखा

जीवित है मथुरा कांड का आरोपी राकेश, सफारी हुई राख

मथुरा हिंसा का एक आरोपी बदायूं जिले का, प्रशासन एलर्ट

मथुरा के माथे पर कंस की तरह रामवृक्ष यादव ने लगाया कलंक

Leave a Reply