आक्रोश: जेएनयू प्रशासन हाय-हाय, दिल्ली पुलिस हाय-हाय

आक्रोश: जेएनयू प्रशासन हाय-हाय, दिल्ली पुलिस हाय-हाय
नजीब की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन करते युवा।
नजीब की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन करते युवा।

बदायूं के दिल्ली स्थित जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर आज फिर प्रदर्शन किया गया। जेएनयू प्रशासन और दिल्ली पुलिस के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूँका गया। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर हस्तक्षेप की मांग की गई, साथ ही नजीब की बरामदगी नहीं हुई, तो शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली भी जायेगा।

दास कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर नजीब के अपहरण तक की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, जो दुर्भाग्य पूर्ण है। युवा नेता आमिर सुल्तानी ने कहा कि नजीब के गायब होने की घटना जेएनयू पर कलंक है। युवाओं ने जेएनयू प्रशासन हाय-हाय और दिल्ली पुलिस हाय-हाय के जोरदार नारे लगाते हुए पुतला भी फूँका।

प्रदर्शन करने वाले युवाओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर हस्तक्षेप करने की मांग की है, साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही दिल्ली जायेगा। इस दौरान शहबाज हुसैन, शाबेज अली, खुर्रम, आसिफ खान, पिंटू, बाबर, जहांगीर, सुहैल चौधरी, नवेद अली, मुजाहिद खान, विकास, युसूफ, सौरभ, सचिन अरब और रोहित सहित तमाम युवा मौजूद रहे।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

नजीब की बरामदगी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

जेएनयू ने नजीब को ही बताया आरोपी, सांसद दी सांत्वना

प्रदर्शन देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें

Leave a Reply