ज्वाइंट कमिश्नर से मिला युवाओं का दल, सांसद ने की बात

ज्वाइंट कमिश्नर से मिला युवाओं का दल, सांसद ने की बात
ज्वाइंट कमिश्नर से मिलने पहुंचे युवा व परिजन।
ज्वाइंट कमिश्नर से मिलने पहुंचे युवा व परिजन।

दिल्ली स्थित जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। बरामदगी को लेकर बदायूं शहर सहित जिले भर में दिल्ली पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं बदायूं से गये युवाओं के एक दल ने परिजनों का मनोबल बढ़ाया और परिजनों के साथ ज्वाइंट कमिश्नर से मुलाकात कर नजीब को शीघ्र बरामद कराने की गुहार लगाई, साथ ही सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी ज्वाइंट कमिश्नर से बात कर कार्रवाई में तेजी लाने की बात कही।

बदायूं से युवा नेता आमिर सुल्तानी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वाले चौधरी, शहबाज हुसैन, सदरिल उला खां, जहांगीर खां, गुड्डू अली, नेहाल मौर्य और बीपी यादव आदि दिल्ली पहुंचे। युवाओं का दल पहले जेएनयू परिसर गया, जहाँ धरने पर बैठे लोगों को समर्थन दिया।

लापता छात्र नजीब के परिजनों के साथ युवा दिल्ली के ज्वाइंट कमिश्नर के पास गये और नजीब को शीघ्र बरामद कराने की गुहार लगाई। बदायूं के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी फोन से ज्वाइंट कमिश्नर से बात की और कार्रवाई में तेजी लाने को कहा।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

आक्रोश: जेएनयू प्रशासन हाय-हाय, दिल्ली पुलिस हाय-हाय

नजीब की बरामदगी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

जेएनयू ने नजीब को ही बताया आरोपी, सांसद दी सांत्वना

Leave a Reply