बदायूं लोकसभा क्षेत्र के विधान सभा गुन्नौर में स्थित गाँव कीरतपुर में आज भूमि पूजन कर राजकीय इंटर कॉलेज की नींव रखी गई। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बलराम सिंह यादव रहे, साथ ही अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने की, इस दौरान राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिला संभल में स्थित गाँव कीरतपुर खिजरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम सिंह यादव ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है, सड़कों और पुलों का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। बोले- चुनाव से पूर्व समस्त कार्य पूरे करा लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दी गई है, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा सरकार का प्रमुख मुददा विकास है। बोले- यहाँ मॉडल पब्लिक स्कूल बनाना चाहते थे, पर केंद्र सरकार ने अड़चन लगा दी, जिससे राजकीय इंटर कॉलेज ही बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पाठकपुर से नाधा तक बना मार्ग हमारी विशिष्ट उपलब्धि है, इसे सहसवान तक लाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बदायूं तक नहर लाने का काम तेजी से चल रहा है।
विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। सांसद धर्मेन्द्र यादव के कारण हमारी मांग पर हर स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। रामखिलाड़ी सिंह यादव और युवा सपा नेता अखिलेश यादव ने समारोह में आई जनता का धन्यवाद प्रकट किया, इससे पूर्व मुख्य अतिथि व अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। समारोह में दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व राज्यमंत्री अजित सिंह यादव, फिरोज खान, विधायक पिंकी यादव, अमित यादव, केपी यादव सहित क्षेत्र के अधिकांश नेता मौजूद रहे।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
दो दिवसीय दौरे पर आ रहे सांसद इंटर कॉलेज की नींव रखेंगे