उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि शासकीय योजनाओं का समयबद्ध रूप से प्रत्येक स्तर पर समन्वय रखकर निरन्तर अनुवश्रण सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारीगण तैनाती स्थल पर अवकाश दिवसों में भी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी शनिवार एवं रविवार के सार्वजनिक अवकाश को सम्मिलित कर शुक्रवार के अपरान्ह में अपनी तैनाती के मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं और सोमवार को वापस आते हैं, यह स्थिति आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में शासकीय कार्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित होता है, जो उचित नहीं है। श्री भटनागर ने प्रदेश के समस्त प्रमुख सचिव एवं सचिवों व विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के चतुर्दिक् विकास हेतु जनोपयोगी कार्यक्रमों को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यालय पर रहकर निरन्तर अनुवश्रण सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने एवं जन-सामान्य के कल्याणार्थ में अपने दायित्वों के निर्वहन में और अधिक तेजी लानी होगी।