इंदौर में भास्कर समूह के वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक की मृत्यु के प्रकरण में सनसनीखेज तथ्य सामने आया है, उन्होंने एक महिला के दबाव में आकर आत्म हत्या की थी। महिला पुनः नौकरी पर रखने के साथ पांच करोड़ रूपये की मांग कर रही थी और मांग न मानने पर यौन उत्पीड़न के मुकदमा में फंसाने की धमकी दे रही थी।
इंदौर पुलिस ने मुंबई की एक महिला पत्रकार सलोनी अरोड़ा के विरुद्ध धारा- 503, 386, 67 आईपी सी के साथ आईटी एक्ट की धारा 306 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी महिला पत्रकार सलोनी कल्पेश याग्निक से पुनः नौकरी पर रखने और 5 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी और रूपये न देने पर बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी दे रही थी। 55 वर्षीय कल्पेश याग्निक ने 13 जुलाई को एबी रोड स्थित कार्यालय की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्म हत्या कर ली थी।
पुलिस ने याग्निक के मोबाइल, टैबलेट और कम्प्यूटर को जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिया था, इसी सबसे सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कॉल अटेंड ना करने पर सलोनी कल्पेश को धमकी देती थी कि वो यू-ट्यूब पर सेक्स स्कैंडल की वीडियो-ऑडियो की लिंक अपलोड कर देगी। सलोनी ने याग्निक से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली थी और उसका एक हिस्सा वायरल भी कर दिया था। सलोनी ने “कल्पेश याग्निक स्कैंडल” के नाम से यू-ट्यूब पर लिंक तैयार किया और उन्हें वाट्सएप पर मैसेज कर के कहा था कि उनके बीच हुई बातचीत के ऑडियो अपलोड कर बदनाम कर देगी, इस सबको कल्पेश सहन नहीं कर पाये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)