बदायूं जिले की प्रख्यात साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था स्मृति वंदन का तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह यूनियन क्लब प्रांगण में शुक्रवार से शुरु हो गया। त्रिदिवसीय महोत्सव का उदघाटन उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्जा राज्यमंत्री व सपा जिलाध्यक्ष बनवारी सिंह यादव ने की।
विधिवत उदघाटन के बाद स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, गणेश वंदना व अन्य रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने समस्त मेघावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर हौसला बढ़ाया। मुख्य व विशिष्ट अतिथिगणों ने जनपद के वरिष्ठ, विशिष्ट नागरिकों एवं समाज सेवियों, देह दानियों सहित लगभग 121 वरिष्ठों और विशिष्ट जनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा. शैलेश पाठक, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, अनुपम गुप्ता (जिम्मी), सूर्य प्रकाश वैश्य , आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह , अरविन्द धवल, भूराज सिंह, राकेश गुप्ता, अमित, हर्षित, विवेक आदि का सराहनीय योगदान रहा। संस्था सचिव भानु प्रकाश ने बताया कि शनिवार को सुप्रसिद्व भजन गायिका अनुराधा पौडवाल की प्रस्तुती एवं आल्हा-ढोला कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहेगा। यहाँ यह भी बता दें कि साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था स्मृति वंदन एक मात्र ऐसी संस्था है, जो किसी भी तरह की राजनीति, गुटबाजी, षड्यंत्र व स्वार्थों से दूर है, जिससे आम जनता समारोह में विशेष रूचि लेती नजर आ रही है।