बदायूं के कस्बा बिसौली स्थित कोतवाली में तैनात आरोपी सब-इंस्पेक्टर और दोनों सिपाहियों को तेजतर्रार एसएसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। आरोपी पुलिस कर्मी कस्बा सहसवान में रूपये लेकर एनसीआर पर गुंडों की तरह रात में दबिश देने पहुंच गये थे, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था, इस खबर को गौतम संदेश ने प्रकाशित किया था, वहीं षड्यंत्रकारी पक्ष ने पीड़ित और उसकी पैरवी करने वाले वकील के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दे दिया है, जिसको लेकर आज वकील एडीएम (प्रशासन) से मिले।
उल्लेखनीय है कि कस्बा सहसवान के रुस्तम टोला निवासी मोहम्मद उमर उर्फ पप्पू की ओर से सहसवान स्थित कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप है कि पड़ोस के ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कोतवाली बिसौली की पुलिस से मिलीभगत कर पीड़ित, उसके भाई अजहर और सहसवान के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी अंबर खां के विरुद्ध 8 अक्टूबर को फर्जी प्राथमिकी दर्ज करा दी, इस एनसीआर के आधार पर ही कोतवाली बिसौली के सब-इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार और कुछ सिपाही 10 अक्टूबर की रात में करीब नौ बजे पीड़ित के घर दबिश देने पहुंच गये, इस दौरान घर पर सिर्फ महिलायें थीं, जो पुलिस से बात कर रही थीं, तभी झगड़ालू किस्म के पड़ोसी आ गये और महिलाओं को गालियाँ देने लगे। आरोप है कि महिलाओं ने गालियों का विरोध किया, तो आरोपियों ने महिलाओं के साथ जमकर मारपीट भी की।
पीड़ित उमर के प्रार्थना पत्र पर सहसवान कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, लेकिन छः दिन बाद भी सब-इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार और उनके साथी सिपाहियों पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि 10 अक्टूबर को दबिश देने से पहले बिसौली कोतवाली की पुलिस ने सहसवान कोतवाली में आमद भी नहीं कराई थी, इस प्रकरण को गौतम संदेश ने प्रकाशित किया, जिसके बाद तेजर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, सिपाही बलविंदर और सिपाही गौरव सिरोही को निलंबित कर दिया, यह भी बता दें कि कुलदीप कुमार का तबादला थाना उघैती और सिपाही गौरव सिरोही का तबादला कोतवाली सहसवान के लिए हो चुका था, पर राजनैतिक दबाव के चलते बिसौली में ही जमे हुए थे।
उधर षड्यंत्रकारी पक्ष ने पीड़ित और उसकी पैरवी करने वाले अधिवक्ता रागिब अली एवं दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे उनके बेटे अदीब शेख के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। अधिवक्ता रागिब अली के साथ आज तमाम अधिवक्ता एडीएम (प्रशासन) से तहसील दिवस के दौरान मिले और षड्यंत्र के बारे में जानकारी दी, इस पर एडीएम (प्रशासन) ने निष्पक्ष और सही कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: पुलिस ने बदमाशों का भी धंधा हथियाया, एनसीआर पर दे दी दबिश