डीपी यादव का गुर्गा अरुण यादव सूरजमुखी को नहीं मिलने दे रहा न्याय

डीपी यादव का गुर्गा अरुण यादव सूरजमुखी को नहीं मिलने दे रहा न्याय

कुख्यात हत्यारा डीपी यादव भले ही तिहाड़ जेल में अपने कुकर्मों की सजा भुगत रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन में उसके गुर्गे धमक कायम किये हुए हैं। पीड़ित सूरजमुखी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दरबार में पेश हुई थी, इसके बावजूद उसे राहत नहीं मिली है। पीड़ित का कहना है कि डीपी यादव का गुर्गा कथित प्रतिनिधि अरुण यादव न्याय नहीं मिलने दे रहा है। पीड़ित अब मुख्यमंत्री से ही मिल कर न्याय की गुहार लगायेगी।

बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित गाँव करियामई निवासी सूरजमुखी का कहना है कि उसकी 62 बीघा जमीन का बैनामा डीपी यादव ने ऐसे लोगों से अपनी बेटी भारती यादव और दामाद यतेन्द्र राव के नाम करा दिया, जो जमीन के मालिक ही नहीं थे। बैनामे के समय जमीन पर ईख की फसल खड़ी थी, जो पीड़ित की थी, लेकिन दबंगई के बल पर डीपी यादव, भारती यादव और यतेन्द्र राव आदि ने सशस्त्र लोगों की मदद से फसल सहित जमीन कब्जा ली, तब से पीड़ित निरंतर अफसरों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, पर अफसर उसकी गुहार सुनने तक को तैयार नहीं थे।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ, तो पीड़ित के हृदय में न्याय की उम्मीद पुनः जागृत हो गई, वह डीएम और एसएसपी से मिली, तो आरोप है कि डीपी यादव के गुर्गे कथित प्रतिनिधि अरुण यादव ने न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं होने दी। स्थानीय पुलिस-प्रशासन से त्रस्त होने के बाद पीड़ित मुख्यमंत्री दरबार में पेश हुई, तो दुर्भाग्य से उसे मुख्यमंत्री नहीं मिले, उनके प्रतिनिधि ने डीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिस पर अरुण यादव ने अमल नहीं होने दिया। पीड़ित सूरजमुखी ने बताया कि वह पुनः मुख्यमंत्री से मिलने जायेगी और तब तक लड़ेगी, जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता। यहाँ भी बता दें कि रानेट तिराहे पर भी फर्जी पट्टों के आधार पर डीपी यादव ने करोड़ों रूपये कीमत की जमीन हड़प ली है, इस जमीन पर यदु सुगर मिल की स्थापना हो चुकी है, जिसका निदेशक डीपी यादव का छोटा बेटा कुनाल यादव है, इस प्रकरण में भी यथोचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

कुख्यात डीपी यादव द्वारा सताई गई सूरजमुखी मुख्यमंत्री दरबार में पेश

सक्रिय हुए डीपी यादव के गुर्गे, कार्रवाई की जगह पीड़ित को सुझाव देने लगी पुलिस

डीपी यादव और भारती द्वारा जमीन कब्जाने के प्रकरण की पुलिस ने शुरू की जाँच

आईजी ने दिया डीपी यादव, भारती यादव और यतेन्द्र राव के विरुद्ध जाँच का निर्देश

डीपी यादव ने बेटी भारती यादव को दहेज में फैक्ट्री देने के लिए कब्जा ली जमीन

डीपी यादव ने बेटों के साथ बेटी भारती को भी बनाया अपराधी, सीएम से गुहार

शातिर दिमाग व्यक्ति का नाम है डीपी यादव

सूरजमुखी की गुहार देखने/सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें

Leave a Reply