बदायूं शहर और जिले में सट्टे का धंधा खुलेआम हो रहा है। पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया, जिससे पुलिस की बड़ी फजीहत हुई, तो पुलिस ने गुरूवार को एक भाजपा नेता के भतीजे को खाईबाड़ी करते हुए दबोच लिया। भाजपा नेता छुड़ाने के प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस ने सटोरिये के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
पिछले दिनों शहर में काउंटर लगा कर खुलेआम लॉटरी के टिकट भी बेचे जा रहे थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही लॉटरी का धंधा बंद हो गया, पर सट्टे का धंधा अब भी हो रहा है। शहर में करीब पांच स्थानों पर सट्टा लगाया जाता है, लेकिन पुलिस इस सच को कभी स्वीकार नहीं करती। दो दिन पूर्व किसी ने सट्टे की पर्ची बनाते हुए वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया, जिससे पुलिस की बड़ी फजीहत हुई। फजीहत के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और गुरुवार को नबादा से खाईबाड़ी करते हुए वीरू सक्सेना नाम के सटोरिये को दबोच लिया। बताते हैं कि वीरू भाजपा नेता का भतीजा है, जिससे उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसके विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया।
बताते हैं कि मुख्यालय के अलावा कस्बा उझानी में बड़े स्तर पर एक भाजपा नेता के संरक्षण में ही सट्टा हो रहा है एवं सहसवान, इस्लामनगर, बिसौली, ककराला और बिनावर में भी सट्टा हो रहा है, लेकिन इस ओर भी पुलिस का ध्यान नहीं है। पुलिस को सट्टे के विरुद्ध जिले भर में अभियान चलाना होगा, तभी धंधा बंद हो सकता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
सट्टे की पर्ची काटते हुए सटोरिये को देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें