उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आज अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित रोजा इफ्तार में शिया एवं सुन्नी समाज के रोज़ेदारों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। महिलाओं एवं बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों ने भारी तादाद में रोज़ा इफ्तार में हिस्सा लिया। सभी रोजेदारों ने नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन-चैन, तरक्की एवं खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल डाॅ. अजीज कुरैशी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वयं सभी रोज़ेदारों और मेहमानों का स्वागत किया। सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव भी इस अवसर पर मौजूद थे और रोज़ेदारों का अभिवादन कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी भी सपत्नीक रोजा इफ्तार में शरीक हुए। इफ्तार के बाद रोज़ेदार भोज में भी शामिल हुए।
इस अवसर पर नदवा काॅलेज के प्रिंसिपल हजरत मौलाना सईदुर्रहमान आजमी, नायब सदर ऑल इंडिया पर्सनल बोर्ड तथा सज्जादा नशीन ख्वाजा मखदूम साहब जनाब फखरूद्दीन अशरफ, लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फजलुर्रहमान वायजी, इमाम-ए-ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर मौलाना सईद साहब, दादा मियां दरगाह के व्यवस्थापक जनाब फरहत मियां, दरगाह शामीना शाह के जनाब राशिद अली मिनाई, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मौलाना तारिक साहब, सुन्नी बोर्ड के सदर जनाब सहाबुद्दीन साहब, मौलाना शाहिद नदवी, मस्जिद नदवा काॅलेज के शाही इमाम मौलाना फरमान नदवी, उलमा काउंसिल के सदर मौलाना इकबाल कादरी, मुस्लिम मसाइल बोर्ड उ0प्र0 के सदर हाफिज सगीर साहब, अमीर-ए-जमात के मौलाना अमानुल्लाह नदवी, इनके अलावा प्रदेश की कई दरगाहों के सज्जादा नशीन और मदरसों के उलेमा भी इफ्तार में शामिल हुए।
प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी, वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया, उद्यान मंत्री पारसनाथ यादव, समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर, माध्यमिक शिक्षा मंत्री इकबाल मसूद, मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री महबूब अली, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविन्द कुमार सिंह गोप, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा, वन राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, सांसद धर्मेन्द्र यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रदेश के महाधिवक्ता विनय चन्द्र मिश्रा, अपर महाधिवक्ता जफ़रयाब जीलानी, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. फिदा हुसैन, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी, करामत डिग्री काॅलेज की प्रधानाचार्या रूकसाना लारी तथा तालीमगाह निसवां की प्रधानाचार्या तबस्सुम किदवई भी इस मौके पर मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्रिमण्डल के अनेक सदस्य, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक ए.एल. बनर्जी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)