बदायूं सदर क्षेत्र के विधायक आबिद रजा पर आज फिर शाब्दिक हमला हुआ। पप्पू खान ने आज कहा कि उस पर आबिद रजा ने ही मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन आबिद रजा तो हिस्ट्रीशीटर रहे हैं, उन पर तमाम गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमे दर्ज होते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव कुतुबपुर थरा निवासी कृषक निहालुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन ने 7 अक्टूबर को विधायक आबिद रजा के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि उसके पुत्र पप्पू के विरुद्ध एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मुकदमे से बेटे को बचाने के लिए वह अपने बेटे व भतीजे के साथ विधायक आबिद रजा के घर पर मदद मांगने गया, इस पर आबिद रजा और उनके पीए अजहर ने उसके बेटे पप्पू को बंधक बना लिया और उससे पच्चीस लाख रूपये वसूल लिए।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आबिद रजा ने कहा कि वादी की हैसियत एक लाख रूपये की नहीं है, इस पर शुक्रवार को पप्पू खान मीडिया के सामने आया और उसने कहा कि उसके पिता पर वंशानुगत 110 बीघा जमीन है, जिसके कागजात उनके पास हैं, साथ ही उसने उल्टा सवाल दागते हुए कहा कि आबिद रजा बतायें कि उनके बाप-दादा पर कितनी जमीन थी? आबिद रजा ने मीडिया में बयान जारी कर आज यह कहा था कि वादी अपराधी है और जेल जा चुका है, इस पर आज फिर पप्पू खान ने भी प्रेस नोट जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उसके विरुद्ध आबिद रजा ने ही फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था, वह अपराधी नहीं है, पर आबिद रजा पेशेवर अपराधी हैं, उनका नाम रजिस्टर नंबर- आठ में दर्ज है, वे हिस्ट्रीशीटर भी रहे हैं।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
आबिद रजा बतायें कि उनके बाप-दादा पर कितनी जमीन थी?
दुराचारियों की सूची में 70वें नंबर पर हैं आदर्शवादी आबिद रजा