अनुमति के बिना ही अश्लील पार्टी के टिकट बेच रहा है कंट्री इन

अनुमति के बिना ही अश्लील पार्टी के टिकट बेच रहा है कंट्री इन

बदायूं में नबादा के पास होटल कंट्री इन की शाखा है। होटल का स्थानीय संचालक बड़े ब्रांड से जुड़े होने का खुलेआम दुरूपयोग करता नजर आ रहा है। सरकार के निर्देशों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन मिलीभगत के चलते पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी मौन धारण किये हुए हैं। शिकायत होती है, तो भी लेखपाल और दरोगा उल्टी रिपोर्ट ही प्रेषित करते हैं।

पिछले दिनों होटल कंट्री इन के संचालक द्वारा कब्रिस्तान की जमीन कब्जाने का प्रकरण उछला था। एक ओर सरकार एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनवा कर जमीनों को कब्जा मुक्त करवा रही है, वहीं शिकायत के बावजूद कब्रिस्तान की एक इंच जमीन भी कब्जा मुक्त नहीं हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि होटल के संचालक ने कब्रिस्तान के सामने वाली जमीन भी कब्जानी शुरू कर दी, जिसकी खबर गौतम संदेश ने प्रकाशित की, तो अवैध कब्जा रुकवा दिया गया।

अब खबर आ रही है कि होटल के संचालक ने लेखपाल की मदद से कब्रिस्तान की जमीन कब्जा ली है। हालाँकि अभी सिर्फ मिटटी समतल कराई गई है, लेकिन कुछ महीनों बाद समतल स्थान पर अस्थाई निर्माण कर लिया जायेगा और फिर पूरी तरह कब्जा लिया जायेगा, इसके अलावा होटल में शराब, डांस वगैरह की पार्टी टिकट से आयोजित करने पर कई विभागों की अनुमति लेनी होती है।

होटल कंट्री इन ने 25 दिसंबर को पार्टी आयोजित की, जिसके लिए किसी विभाग से अनुमति नहीं ली गई। अब 31 दिसंबर की रात को भी कंट्री इन द्वारा पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसका बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंट्री इन नव वर्ष के अवसर पर देशी-विदेशी नृत्य और शराब के साथ भोजन भी करायेगा, जिसके लिए 3500 रूपये का टिकट बेचा जा रहा है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के पार्टी में रात दस बजे के बाद तेज आवाज में गाने व डीजे नहीं बजाये जा सकेंगे, इसका आयोजक को शपथ पत्र भी देना होगा, साथ ही आयोजक को आबकारी विभाग, फायर, मनोरंजन कर विभाग और प्रशासन से विधिवत अनुमति लेनी होगी। सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि अनुमति के बिना पार्टी आयोजित करने पर उत्तर प्रदेश आमोद और पणकर अधिनियम- 1979 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाये, इसके बावजूद 25 दिसंबर को कंट्री इन के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई।

नव वर्ष पर आयोजित होने वाली पार्टी के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक अनुमति नहीं दी गई है। मनोरंजन कर अधिकारी ने कहा कि आवेदन मिला था, जिस पर रिपोर्ट मांगी गई है, इसी तरह आबकारी अधिकारी ने कहा कि आवेदन मिला है, पर संबंधित विभागों से रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अनुमति न होने की दशा में होटल में शराब नहीं परोसने देंगे। सवाल उठता है कि किसी भी विभाग से अनुमति लिए बिना कंट्री इन 3500 रूपये के टिकट कैसे बेच रहा है? सवाल यह भी है कि अश्लील पार्टी आयोजित करने की अनुमति प्रशासन दे भी कैसे सकता है? एक और सवाल यह है कि संचालक को अनुमति मिलने का अटूट विश्वास कैसे है?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: कंट्री इन के बराबर में फिर कब्जाई जाने लगी कब्रिस्तान की भूमि

Leave a Reply