बदायूं जिले में खून के बदले खून का नारा बुलंद होने लगा है। युवक को दिनदहाड़े मारने आया शूटर ही मारा गया, वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दुस्साहसिक वारदात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव प्रसिद्धपुर की है, यहाँ धर्मपाल फौजी और रनवीर के बीच पुरानी रंजिश चल रही है, दोनों गुटों के लोगों की हत्या हो चुकी है, जिसके मुकदमे न्यायालय में विचारधीन हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे रनवीर पर गोलियों की बरसात कर दी गई, तो वहां मौजूद उसके पक्ष के लोगों ने जवाबी गोलीबारी कर दी। गोली हमलावर को लग गई, जिससे हमलावर ढेर हो गया। हमलावर का नाम करन उर्फ सत्यभान निवासी सथरा थाना उसहैत बताया जा रहा है। रनवीर की हालत गंभीर बनी हुई है।
उक्त घटना के विपरीत मृतक करन के फुफेरे भाई शाहजहांपुर निवासी रनवेस का आरोप है कि वह और करन गाँव प्रसिद्धपुर जा रहे थे, तभी सामने से बुलेरो से आ रहे सथरा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पति राजेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता व रनवीर ने गालियाँ देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे करन को गोली लग गई और वह वहीं गिर गया। दातागंज में प्राथमिक उपचार के बाद बरेली स्थित मिशन अस्पताल में करन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उक्त चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं पुलिस जांच में जुट गई है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)