बदायूं जिले में सिस्टम पर ऐसे लोग ही हावी नजर आ रहे हैं, जिनके नाम थानों में लटकी दुराचारियों की सूची में अंकित हैं। मुकदमें दर्ज हो जाते हैं, लेकिन शातिर अपराधी ऊंची पहुंच और भ्रष्टाचार के बल पर कार्रवाई से बचते रहते हैं, ऐसा ही एक कुख्यात व्यक्ति है अरविंद वार्ष्णेय।
जी हाँ, थाना वजीरगंज में लटकी दुराचारियों की सूची में अरविंद वार्ष्णेय का नाम 98वें नंबर पर आज भी लिखा नजर आ रहा है, साथ ही इस पर पिछले दिनों सदर कोतवाली और थाना वजीरगंज में ही दो और मुकदमें दर्ज हुए हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की जगह उल्टा इसकी चापलूसी करती नजर आती है। थाना वजीरगंज में इसके इशारे पर काम होता है। सूत्रों का कहना है कि किस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना है और कौन जेल जाना है, इसका निर्णय अरविंद वार्ष्णेय करता है, जिससे पुलिस की बड़ी फजीहत हो रही है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
ब्लॉक प्रमुख के भ्रष्ट व षड्यंत्रकारी पति को बचा रही है पुलिस
सपा की ब्लॉक प्रमुख के पति सहित 12 अफसरों पर मुकदमा
सपा ब्लॉक प्रमुख के चर्चित ठेकेदार पति पर षड्यंत्र का मुकदमा