दवा व्यापारी से हाईवे पर सवा लाख की लूट, सेंट्रो सवार सशस्त्र लुटेरे फरार

दवा व्यापारी से हाईवे पर सवा लाख की लूट, सेंट्रो सवार सशस्त्र लुटेरे फरार
दवा व्यापारी रोहित गोयल

बदायूं जिले में यौन उत्पीड़न, हत्या और लूट जैसी वारदातें भी अब सामान्य वारदातों की तरह घटित हो रही हैं। वैन सवार दवा व्यापारी से हाईवे पर सवा लाख रूपये लूट कर कार सवार सशस्त्र बदमाश फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गये, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई। घटना के बाद भी पुलिस बदमाशों को खोजने में अभी तक असफल साबित हुई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र में मढ़ई चौक स्थित गोयल ब्रदर्स के स्वामी मोहल्ला सैय्यद बाड़ा निवासी रोहित गोयल ड्राईवर शोएब निवासी मीरा जी चौकी के साथ कस्बा वजीरगंज से उधारी वसूल कर वैन द्वारा लौट रहे थे, तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में द्रोपदी देवी इंटर कॉलेज से पहले सेंट्रो कार सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने वैन को ओवर टेक किया, फिर फायरिंग कर वैन रोकने को मजबूर कर दिया और डरा-धमका कर 1 लाख 25 हजार रूपये एवं दो मोबाईल लूट कर बदमाश फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गये। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना को नौ बजे के बाद अंजाम दिया गया, उस समय पुलिस रोड गश्त कर रही होती है, फिर भी बदमाश बेखौफ थे। घटना के बाद एलर्ट जारी कर दिया गया, इसके बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं खोज पाई, जबकि सेंट्रो कार सवार बदमाशों को पकड़ना मुश्किल नहीं था।

जघन्य वारदातों के चलते जिले भर में दहशत बढ़ती जा रही है। बदमाश जिस तरह चाह रहे हैं, वैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। हालातों में सुधार नहीं हुआ, तो व्यापारी रूपये लेकर घर से बाहर निकलना ही बंद कर देंगे, जिसका दुष्प्रभाव व्यापार पर पड़ सकता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply